
'पांच साल से रिश्ते में हूं...' BF का फोन देख लड़की के उड़े होश, बताई स्टोरी
AajTak
इस लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपनी इमोशनल स्टोरी बताई है. साथ ही उसने लोगों से सलाह भी मांगी. उसने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया था. जिसमें कुछ ऐसा मिला, जिससे उसके होश उड़ गए.
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो सबसे ज्यादा बात जो मायने रखती है, वो है विश्वास. इसके बिना किसी भी स्थिति में रिश्ते का टिक पाना मुश्किल है. कुछ ऐसी ही कहानी इस लड़की की है. इसने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. उसने बताया है कि वो पांच साल से रिलेशनशिप में है. उसे अपने बॉयफ्रेंड के फोन में ऐसी चीज मिली है, जिससे उसके होश उड़ गए. उसका कहना है कि वो 29 साल की है और 36 साल के शख्स को पांच साल से डेट कर रही है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जब उसने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो उसे टिंडर प्रोफाइल दिखी. इसके बाद से उसे धोखे का डर लग रहा है. ये एक डेटिंग एप है.
लड़की ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'हम बस मिनेसोटा (अमेरिका) ही आए थे, मैं उसके और उसके परिवार के साथ रहने के लिए यहां आई. हमारा दो साल का एक बेटा भी है. तो ये वास्तव में मेरे लिए दिल तोड़ देने वाली घटना है. मुझे नहीं पता कि इस बातचीत को मैं कैसे आगे बढ़ाऊं. मैं चट्टान और पत्थर के बीच मानो फंस गई हूं, क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूं. लेकिन भरोसा टूटने पर दुख होता है. इसलिए मुझे बस थोड़ी सी सलाह की जरूरत है. इसे पढ़ने वाले सभी लोगों से मैं सलाह लेना चाहती हूं कि क्या मुझे सीधे उससे पूछना चाहिए या कुत्ते की तरह झूठ बोलने देना चाहिए?' कमेंट सेक्शन में लोग इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं कि लड़की अब भी इस रिश्ते को बचाना चाहती है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कहा, 'तुम ऐसे इंसान के साथ रिश्ते में क्यों रहना चाहती हो, जो तुमसे प्यार नहीं करता, तुम्हारी परवाह नहीं करता और तुम्हारी जगह किसी और को देने की तैयारी कर रहा है?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर उसने अभी तक धोखा नहीं दिया है, तो वो पक्का देने की कोशिश कर रहा है. किसे परवाह है तुमने जासूसी की? तुम्हें बुरा महसूस हुआ और तुम सही हो.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!