
पहले से कितनी बदल गई है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की कास्ट, देखें Then And Now फोटोज
AajTak
एकता कपूर का यह शो आजतक का सबसे बेस्ट और सक्सेसफुल शो रहा है. आज इस शो की कास्ट काफी बदल गई है. उम्र के हिसाब से हर किसी की पर्सनैलिटी में बदलाव आया है. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस शो की कास्ट की Then And Now फोटोज.
एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने जमाने का एक आयकॉनिक शो रहा है. आठ साल तक यह डेली सोप टीवी पर प्रसारित हुआ है. इस शो में जितने भी एक्टर्स रहे, उनका अपना एक अलग फैनबेस रहा है. हर कोई इससे पॉपुलर हुआ है. एकता कपूर का यह शो आजतक का सबसे बेस्ट और सक्सेसफुल शो रहा है. आज इस शो की कास्ट काफी बदल गई है. उम्र के हिसाब से हर किसी की पर्सनैलिटी में बदलाव आया है. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस शो की कास्ट की Then And Now फोटोज. साथ ही बताएंगे कि आखिर आज के समय में यह कास्ट कहां है और क्या कर रही है.
टीवी इंडस्ट्री का आयकॉनिक चेहरा स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक जाना-माना नाम रही हैं. तुलसी के इनके किरदार ने दुनियाभर में नाम कमाया है. इस समय स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.