
पहले शो पर पैसे लेकर पहुंचे किशोर कुमार के बेटे, फिर विवाद बढ़ता देख बदल लिए बोल
Zee News
टेलीविजन का सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं बीते हफ्ते शो पर किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
नई दिल्ली: टेलीविजन का सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं बीते हफ्ते शो पर किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. शो के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की जमकर बुराई हुई. किशोर कुमार (Kishore Kumar) के फैंस और उनके गाने सुनने वालों ने एपिसोड को जमकर ट्रोल किया. साथ ही यूजर्स ने किशोर कुमार के गानों को खराब करने को लेकर भी कंटेस्टेंट और मेकर्स पर सवाल उठा दिया.More Related News