पहले दिन 'पुष्पा 2' तोड़ेगी इंडियन सिनेमा का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ की कमाई का अनुमान
AajTak
शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस तरह तूफान की स्पीड से टिकट बिक रहे हैं, उससे ये नजर आने लगा कि 'पुष्पा 2' का तूफान देशभर की जनता को थिएटर्स में खींचने वाला है. इस बुकिंग से साफ नजर आ रहा है कि 5 दिसंबर को इंडियन सिनेमा का बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है.
इंडियन सिनेमा फैन्स 5 दिसंबर का इंतजार टकटकी लगाए कर रहे हैं. 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा 1: द राइज' में अल्लू अर्जुन के स्वैग का जादू लोगों के सिर चढ़कर इस तरह बोला कि लॉकडाउन की भयानक उदासी देखकर आ रहे बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही हो गया. पहली फिल्म के बाद से ही जनता अल्लू अर्जुन के पुष्प राज अवतार को 'पुष्पा 2: द राइज' में देखने के लिए तैयार बैठी है. अबसे बस कुछ ही दिनों में ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस तरहतूफान की स्पीड से टिकट बिक रहे हैं, उससे ये नजर आने लगा कि 'पुष्पा 2' का तूफान देशभर की जनता को थिएटर्स में खींचने वाला है. और इस बुकिंग से साफ नजर आने लगा है कि 5 दिसंबर को इडियन सिनेमा का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है.
टिकट के बढ़े दाम, मिलेगी बड़ी रिलीज लॉकडाउन के बाद वाले साल इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़े साबित हुए हैं और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. इस दौर में इंडिया को अपनी कुछ सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में मिली हैं. मगर 'पुष्पा 2' से ट्रेड को पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है.
'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट्स पर फिल्म की टीम ने कन्फर्म किया है कि इसे वर्ल्डवाइड 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है. इंडियन फिल्मों के इतिहास में इतनी बड़ी रिलीज अभी तक किसी फिल्म को नहीं मिली है.
'पुष्पा 2' के पक्ष में एक बहुत बड़ा फैक्टर है- टिकट प्राइस. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए बहुत से थिएटर्स में टिकटों के दाम रिकॉर्ड हाई पर हैं, खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के थिएटर्स में. साउथ के सभी राज्यों में टिकटों के अधिकतम दाम पर सरकार का नियंत्रण होता है, मगर 'पुष्पा 2' जैसी, साल में एक बार आने वाली बड़ी फिल्म से थिएटर्स भी जमकर कमा लेना चाहते हैं. इसलिए थिएटर मालिकों ने सरकारों से टिकट दाम बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है, जिसे अधिकतर जगह मान लिया गया है. इसका सीधा फायदा ये है कि प्रति टिकट 'पुष्पा 2' की कमाई, पिछली कई ब्लॉकबस्टर्स से ज्यादा होगी.
पहले दिन इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई उत्तर भारत में फिल्म का क्रेज छोटे कस्बों और सिंगल स्क्रीन्स में बहुत तगड़ा होने वाला है. मेकर्स ने बिहार में ट्रेलर लॉन्च इवेंट करके ये तय कर दिया है कि हिंदी के मास सिनेमाज में फिल्म को जमकर दर्शक मिलने वाले हैं.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...