
पहले टीचर फिर 8 साल बड़ी लड़की से प्यार, विरोध में काटी कलाई, विवादास्पद है पीयूष मिश्रा की लव लाइफ
AajTak
किताब के जरिए कल्पना और यथार्थ से टकराते हुए पीयूष ने अपने जीवन के उस हिस्से का जिक्र किया है, जिन्हें हर कोई अनछुआ-अनकहा ही छोड़ना बेहतर समझता है. तमाम बातों के साथ पीयूष ने इस किताब में अपने जीवन में आने वाले पहले और दूसरे प्यार का जिक्र भी किया है. साथ ही जिक्र किया अपनी लाइफ के पहले किस का और उसके बाद उमड़े आक्रोश के बादल का.
'आत्मकथा लिखने की औकात नहीं, न ही मिजाज है, और न ही मूड. एक उपन्यास लिख रहा हूं.' अपनी आत्मकथा को उपन्यास की शक्ल देकर पीयूष मिश्रा ने असल में बता दिया है कि ये कितना कठिन काम है. ये आसान नहीं है, एक किताब (तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा) में अपने जीवन में घटी उन बातों और किस्सों का जिक्र करना जो आपको जाने अनजाने दर्द दे जाती हैं. जो दूसरों को मौका देती हैं, आपको जज करने का. लेकिन पीयूष मिश्रा ने ऐसा कर दिखाया है.
किताब के जरिए कल्पना और यथार्थ से टकराते हुए पीयूष ने अपने जीवन के उस हिस्से का जिक्र किया है, जिन्हें हर कोई अनछुआ-अनकहा ही छोड़ना बेहतर समझता है. तमाम बातों के साथ पीयूष ने इस किताब में अपने जीवन में आने वाले पहले और दूसरे प्यार का जिक्र भी किया है. साथ ही जिक्र किया अपनी लाइफ के पहले किस का और उसके बाद उमड़े आक्रोश के बादल का.
10वीं में हुआ जूनियर टीचर से प्यार
पीयूष उस वक्त दसवीं क्लास में थे. जब उन्हें उनकी जूनियर टीचर मिस जिंजर से प्यार हुआ. वो केरल की थीं और बेहद खूबसूरत थीं. टीचर अक्सर ही पीयूष को बुलाकर उनसे गाने सुना करती थीं. धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. खाना पीना भी साथ होने लगा, वो अपने प्रांत की चीजें पीयूष को खिलातीं. मस्ती मजाक के दौर में बात इतनी बढ़ गई कि टीचर ने पीयूष के गाल पर किस तक कर दिया था. वो हमेशा पीयूष से कहतीं कि तुम्हें 10 साल पहले पैदा होना चाहिए था.
एक दिन जब स्कूल में बहुत कम लोग बचे थे, छात्रों की भीड़ छंट चुकी थी. टीचर रोजाना की तरह पीयूष से गाना सुन रही थीं. लेकिन दोनों के अंदर एक सैलाब सा उमड़ रहा था. एक्टर अपनी किताब और इंटरव्यू के जरिए पहले भी बता चुके हैं कि उनकी खुद की चाची ने ही उनका यौन शोषण किया था. ये घटना पीयूष के दिलों-दिमाग पर छाई हुई थी. गाना गाने के बाद बात करते हुए पीयूष इमोशनल हो गए, ये देख टीचर भी भावुक हो गई थीं. दोनों करीब आ गए और लिप किस कर लिया.
लेकिन स्कूल में किसी ने ये देख लिया और पीयूष के परिवार में खबर कर दी. इसका रिजल्ट ये निकला कि एक्टर की उनके पापा ने डंडे से पिटाई की, उन्हें स्कूल से टर्मिनेट कर दिया गया. टीचर को भी सब कुछ छोड़कर अपने शहर केरल वापस जाना पड़ा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.