
पहली बार टीना अंबानी ने बहनों संग शेयर की तस्वीर, आपने देखी?
AajTak
टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने वुमन्स डे के मौके पर एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने अपनी बहनों के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर सेलेब्स सभी को विश कर रहे हैं. आज का दिन महिलाओं के जश्न मनाने का दिन है. एक्ट्रेस इस मौके पर वुमन इम्पावरमेंट को बढ़ावा दे रही हैं. बिजनेसमैन अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी ने इस खास दिन अपनी बहनों संग तस्वीर शेयर की है. तस्वीर हाल ही में हुई टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल की शादी की दौरान की है. फोटो के साथ टीना ने अपनी बहनों के नाम एक इमोशनल मैसेज भी दिया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.