पहला थ्रो मिस होने के बाद भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कैसे बने गोल्डन बॉय? नीरज चोपड़ा ने बताया सीक्रेट
AajTak
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया. पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. यह भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में पहला गोल्ड है. नीरज इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि नीरज ने 2022 चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप में नीरज ने 88 मीटर से ज्यादा भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम किया. ओलंपिक गोल्ड से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड तक, नीरज के पास अब सब कुछ है. दुआएं और मेहनत हिंदुस्तान के इस हीरो को कामयाबी के ऐसे शिखर पर पहुंचा चुकी हैं, जहां अब तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है.
अपनी इस कामयाबी पर नीरज चोपड़ा ने आजतक/इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही मैंने सभी प्रमुख प्रतियोगिताएं जीत ली हों, लेकिन मैं हमेशा अपने थ्रो को बेहतर कर सकता हूं ताकि वह हमेशा प्रेरक शक्ति बनी रहे. मैं इस गोल्ड से बहुत खुश हूं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में कॉम्पिटिशन के लेवल के कारण मैं इसे जीतना चाहता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में कॉम्पिटिशन ओलंपिक से भी बेहतर है. मुझे स्टेडियम में बड़ी संख्या में इंडियन फैन्स और जय हिंद के नारे लगाते लोगों को देखकर अच्छा लगा. मैं भी उनके साथ चिल्ला रहा था तो उससे मेरा गला खराब हो गया है.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने
भारतीय एथलेटिक्स बढ़ रहा है और किशोर जेना और मनु को टॉप छह में देखकर अच्छा लगा. हम यहां से और बेहतर ही होंगे और उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन और भी बेहतर होगा. 90 मीटर का मार्क मेरे दिमाग में है लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है. पिछले दो साल से मैं इसके बारे में बहुत सोच रहा था. लेकिन अब मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि मुझे पता है कि यह एक दिन होगा, उम्मीद है कि जल्द ही होगा.
अरशद नदीम के साथ प्रतिद्वंद्विता पर कही ये बात
भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता पर नीरज ने कहा कि लोगों ने अब मेरे और अरशद नदीम के बीच प्रतिद्वंद्विता पैदा करना शुरू कर दी है, लेकिन हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. मैं कॉम्पिटिशन के दौरान अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन आज मैंने इंटरनेट पर एक चीज देखी कि यह भारत बनाम पाकिस्तान है. इसलिए बाहर के लोग इसे प्रतिद्वंद्विता के रूप में बनाकर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मैदान पर कई यूरोपीय थ्रोअर हैं, जिन्हें हराना बहुत मुश्किल है. मैं जानता हूं कि एशियाई खेलों से पहले लोग फिर से यह दबाव बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं इससे भी ठीक हूं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'