पहलवानी में हाथ आजमाएंगी अंकिता? पति Milind Soman का मुग्दर लेकर बहाया पसीना
Zee News
अंकिता कोंवर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कोई भी महिला मुश्किल में कमजोर नहीं होती. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों मिलिंद सोमन (Milind Soman) की पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita konwar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता पति मिलिंद के मुग्दर के साथ किसी पहलवानों की तरह वर्कआउट करते नजर आ रही हैं.
मुग्दर एक ऐसा सामान है, जिसे आमतौर पर पहलवान वर्जिस के दौरान उपयोग करते हैं. यही वजह है कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं अंकिता किसी पहलवानी या कुश्ती में हाथ आजमाने की तैयारी तो नहीं कर रही हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
More Related News