
पहने हुए मोजे ऑनलाइन बेच रहा युवक, महीने की कमाई सुनकर दंग रह गए लोग!
AajTak
Man sell used socks: क्या कोई शख्स अपने पहने हुए मोजे से भी कमाई कर सकता है, पहली बार ये बात अगर कोई सुनेगा तो यकीन नहीं कर पाएगा. लेकिन यह सच है. इस शख्स का दावा है कि इसने अपने अंडरवियर भी बेचे हैं.
Man selling used socks: एक युवक अपने पहने हुए मोजे ऑनलाइन बेच रहा है, उनसे वो कमाई भी कर रहा है. ये बात किसी को भी अचंभे में डाल सकती है.
अपने पहने हुए मोजे से यह युवक करीब डेढ़ लाख रुपए की कमाई कर लेता है. वहीं युवक एक जोड़ी मोजे 900 से 2800 रुपए के करीब बेचता है. एक सप्ताह के अंदर वह 12 जोड़ी पुराने पहने हुए मोजे बेच देता है.
इस युवक का नाम बिली जोए ग्रे है, उनकी उम्र 25 साल है. वह अपनी मंगेतर के साथ एक वेबसाइट पर पेज चलाते हैं. वह चेल्सिया (लंदन) में रहते हैं.
दरअसल, उनसे एक शख्स ने पुराने मोजे को खरीदने के बारे में इस वेबसाइट पर पूछा था, जिस पर वह पॉपुलर हैं. जिसके बाद उन्हें आइडिया आया कि इसे बेचने में एक मार्केट है.फिर उन्होंने अपने पुराने मोजे बेचने शुरू कर दिए.क्योंकि इस वेबसाइट पर अक्सर ही यूजर इंफ्लुएंसर का सामान खरीदने की मांग करते हैं.
वहीं उनके परिजन और दोस्त भी उनके इस काम में उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. बिली ने मोजे बेचने को लेकर अपनी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे टिकटॉक पर 80 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. बिली की अजीब करियर पसंद को देखकर लोग भी हैरत में हैं.
जिपलॉक बैग में भेजता है मोजे बिली ने बताया कि वह मोजे जिपलॉक बैग में पैक करके भेजते हैं. बिली का दावा है कि वह भेजने से पहले उन मोजों को कई दिनों तक पहनते भी हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!