पसूरी से पहले इन 10 पाकिस्तानी गानों का रीमेक बनाकर उन्हें खराब कर चुका है बॉलीवुड
AajTak
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए इस गाने का रीमेक बनाया गया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. वैसे बॉलीवुड में पहले भी कई हिट और क्लासिक पाकिस्तानी गानों के रीमेक बनाए जा चुके हैं. कौन से हैं ये गाने आइए बताते हैं.
आज के समय में बॉलीवुड का हाल देखा जाए तो लगता है जैसे उसकी ओरिजिनलिटी ही खत्म हो गई है. फिल्मों से लेकर गानों तक के रीमेक हर दिन आ जाते हैं. साउथ से लेकर विदेशी इंडस्ट्रीज की फिल्मों तक सबकुछ बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स ने कॉपी कर डाला है. वहीं 90s के हिट गानों के बर्बाद रीमेक्स तो हम सभी सुन चुके हैं. और जब इससे भी मन नहीं भरा तो बॉलीवुड ने चुन कर पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी के गाने 'पसूरी' को खराब करने का फैसला किया.
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए इस गाने का रीमेक बनाया गया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार के गाए इस गाने को यूजर्स ने एकदम रिजेक्ट कर दिया है. साथ ही मेकर्स से दरख्वास्त की जा रही है कि क्लासिक गाने खराब करने के बाद अब ग्लोबल हिट गानों को तो छोड़ दो. वैसे आपको ये जानकर बिल्कुल हैरानी नहीं होगी कि बॉलीवुड में पहले भी कई हिट और क्लासिक पाकिस्तानी गानों के रीमेक बनाए जा चुके हैं. कौन से हैं ये गाने इसपर भी एक नजर मार ही लीजिए.
मुन्नी बदनाम हुई (दबंग)
साल 2010 में आई सलमान खान की हिट फिल्म 'दबंग' का गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' उस समय बच्चे से लेकर बड़ों तक की जुबान पर छाया हुआ था. मलाइका अरोड़ा का सिजलिंग अंदाज, सिंगर ममता शर्मा और ऐश्वर्या निगम की आवाज और कम्पोजर ललित पंडित के म्यूजिक को काफी पसंद किया गया था. लेकिन शायद ही कभी किसी ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि ये सुपरहिट गाना 1992 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'मिस्टर चार्ली' के गाने 'लड़का बदनाम हुआ तेरे लिए' से काफी मिलता जुलता है.
यकीन न हो तो यहां ओरिजिनल गाने को सुन लीजिए: