पश्चिम बंगालः द्रौपदी मुर्मू को लेकर BJP और TMC में घमासान, भाजपा ने ममता पर लगाया आदिवासी विरोधी होने का आरोप
AajTak
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में जंग जारी है. बीजेपी ने ममता पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन नहीं देंगी तो बीजेपी पूरे राज्य में उनके खिलाफ 50 हजार पोस्टर लगाएगी.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर BJP और TMC के बीच घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी पूरे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी महिला बताते हुए 50 हजार पोस्टर लगाएगी. इस पोस्टर में ममता को आदिवासी लड़कियों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए दिखाया गया है, जिसमें लड़कियों ने ग्लव्स पहन रखे हैं. दरअसल पोस्टर से ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि ममता बनर्जी आदिवासियों को छूने से बचती हैं. इसलिए उन्होंने ग्लव्स पहने हुए हैं.
बंगाली में लिखे पोस्टर में कहा गया है कि बीजेपी ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट करके आदिवासी समुदाय का सम्मान किया है, जबकि ममता बनर्जी आदिवासी महिलाओं का समर्थन नहीं कर रही हैं. पोस्टर में कहा गया है कि ममता आदिवासी विरोधी हैं.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को एक अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन नहीं करती हैं तो बीजेपी ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी महिला के रूप में चित्रित करने वाले पोस्टर लगाना शुरू कर देगी.
इस पोस्टर में बीजेपी ने एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. कुछ महीने पहले ममता बनर्जी ने नॉर्थ बंगाल में एक जनजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने आदिवासी लड़की का हाथ पकड़कर आदिवासी नृत्य किया किया था. हालांकि कोविड के कारण नजदीकी लड़कियों ने ग्लव्स पहनकर सीएम ममता के हाथ पकड़ रखे थे. पश्चिम बंगाल में 52 लाख से अधिक आदिवासी आबादी है, जो कि बंगाल की कुल आबादी का लगभग 6 प्रतिशत है.
ये भी देखें
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'