
पर्स ले उड़ा पक्षी और चिल्लाती रह गई लड़की, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Zee News
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक पक्षी पर्स लेकर उड़ जाता है और लड़की चिल्लाती रह जाती है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. वायरल होने वाले कुछ वीडियो या तो बेहद फनी होते हैं या फिर काफी हैरान करने वाले होते हैं. इन दिनों भी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी हो जाएंगे. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां कहीं घूमने के लिए गई हैं. इस दौरान वह बैठकर आराम फरमा रही होती हैं. इस समय दोनों के पास में ही एक पर्स रखा होता है. एक समुद्री पक्षी दोनों के पास आकर बैठ जाता है. कुछ देर बाद पक्षी पैसों से भरा पर्स अपने चोंच में लेकर उड़ जाती है.