पर्सनल केमिस्ट्री की बदौलत दमदार कूटनीति! देखें ओबामा-ट्रंप से कितने गहरे थे PM Modi के रिश्ते
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम का यह दौरा कई मायनों में काफी विशेष माना जा रहा है. पीएम इस दौरान यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. यूपस-अमेरिका की दोस्ती दशकों से काफी गहरी है. और पीएम मोदी का अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ भी रिश्ते अच्छे रहे हैं. ट्रंप के साथ मोदी की दोस्ती का अंदाजा निराला था. दोस्ती ऐसी कि प्रोटोकॉल से ऊपर उठकर अमेरिका में मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा बुलंद कर दिया था. लेकिन, ट्रंप से पहले राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा के साथ उनकी दोस्ती कम गाढ़ी नहीं थी. वो ओबामा को मोदी बराक कहकर बुलाते थे. देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.