पर्यटकों के लिए खोला गया एशिया का सबसे बड़ा Tulip Garden, 16 लाख फूलों से महकेगी घाटी
AajTak
Jammu-Kashmir News: एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन 16 लाख ट्यूलिप फूलों से सजाया गया है. आज से श्रीनगर में टयूलिप फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है. यह कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है.
एशिया का सबसे बड़ा Tulip Garden आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस बार कश्मीर की घाटी 16 लाख फूलों से महकेगी. यहां की डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित एशिया का सबसे बड़ा इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन पूरी तरह खिल चुका है. पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.
ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी इनाम-उल-रहमान ने कहा कि बागबानी, इंजीनियरिंग, फफूंदनाशक उपचार, पोषक तत्वों का छिड़काव और मामूली मरम्मत जैसी तैयारियां हम ट्यूलिप शो से पहले कर चुके हैं. यह गार्डन जनता के लिए खुला हुआ है.
उन्होंने बताया कि विभिन्न रंगों के 1.6 मिलियन (16 लाख) ट्यूलिप के अलावा, वसंत फूल, जैसे जलकुंभी, डैफोडील्स, मस्करी और साइक्लेमेन, प्रदर्शित किए जाएंगे.
रहमान ने कहा कि हर साल हम इस उद्यान का विस्तार करते हैं और यहां फूलों की नई किस्में आती हैं. इस साल हमने फाउंटेन चैनल का विस्तार किया है. इससे दुनियाभर में बागवानी का एक उदाहरण बनेगा.
उन्होंने कहा कि इस साल पीले, लाल, क्रिमसन, बैंगनी और सफेद सहित ट्यूलिप रंगों का इंद्रधनुषी प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि जबरवान पहाड़ियों की छाया इस गार्डन को और अच्छा माहौल देती है. लोग इस बगीचे को पसंद करते हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'