
'परदेसिया ये सच है पिया...' का भोजपुरी वर्जन रिलीज़, खेसारी लाल यादव ने मचाया धमाल, देखिए VIDEO
Zee News
रिलीज होने के कुछ ही देर बाद इस गाने को लाखों में व्यूज मिल गए हैं. इस बेहतरीन गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है.
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना 'परदेसिया' (Pardesia) रिलीज हो गया है. गाने कुछ ही देर पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही गाने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. यह गाना बॉलीवुड से शहनशाह अमिताभ बच्चे की सुपरहिट फिल्म नटवरलाल के मशहूर गाने "परदेसिया ये सच है पिया..." का रिमेक है.More Related News