पत्नी पर अवैध संबंध का था शक, पति ने दोस्त के साथ बैंक पहुंचकर दरांती से किया हमला
AajTak
तमिलनाडु के थेनी में एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पति को पत्नी के अवैध संबंध का शक जिसके बाद वो संपत्ति को अपने नाम ट्रांसफर करने की मांग कर रहा था.
तमिनलाडु के थेनी में एक महिला पर बैंक में दो लोगों ने अचानक हमला कर दिया. महिला का नाम प्रेमलता बताया जा रहा है जो केनरा बैंक की शाखा में पैसे जमा कराने गई थी.
थेवरम की रहने वाली प्रेमलता पर यह हमला संपत्ति विवाद को लेकर उसके पति वेल्लाईचमी और उसके दोस्त ने किया था. जब प्रेमलता पैसे जमा करने के लिए केनरा बैंक की शाखा में गई उसी दौरान वेल्लाईचमी और उसके दोस्त ने उस पर पीछे से दरांती और चाकू से हमला कर दिया. बैंक में मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए.
वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. प्रेमलता को उथमपालयम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शुरुआती जांच से पता चला कि प्रेमलता और वेल्लाईचमी अलग-अलग रह रहे थे क्योंकि वेल्लाईचमी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का संदेह था और वह लगातार उसे परेशान कर रहा था, उसके नाम पर संपत्ति ट्रांसफर करने की मांग कर रहा था.
पुलिस अब महिला पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. इस हमले के बाद सबूत के तौर पर एक अन्य बैंक ग्राहक द्वारा फोन से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो मिला है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.