
पत्नी के टैब में मिला XX नाम का 'सीक्रेट' फोल्डर, खोला तो उजड़ गई शख्स की दुनिया
AajTak
हाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी के बारे में अजीब किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी बेली की गैरमौजूदगी में किसी काम के सिलसिले में उसका टैब यूज कर रहा था. यहां उसे जो कुछ मिला उससे उसकी दुनिया ही पलट गई.
कपल्स के बीच अक्सर किसी एक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की स्थिति में दूसरे पार्टनर की दुनिया ही उजड़ जाती है. कई बार मोबाइल डीटेल या बैंक एकाउंट डीटेल की मदद से पार्टनर की ऐसी चोरी का पकड़ा जाना भी रिश्तों को तार-तार कर देता है. हालांकि कुछ मामलों में ये राज अफेयर से हटकर कुछ और भी होते हैं जो रिश्ते को खोखला करने के लिए काफी होते हैं.
पत्नी का सीक्रेट गूगल अकॉउंट
हाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी के बारे में ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया. शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा बताया. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी बेली की गैरमौजूदगी में किसी काम के सिलसिले में उसका टैब यूज कर रहा था. यहां उसे पत्नी का एक सीक्रेट गूगल एकाउंट मिला. इसके अंदर एक xx नाम का हिडेन फोल्डर मिला. इसके अंदर जो कुछ था उसे देखकर वह हिल गया. पहले उसे लगा कि उसके आगे पत्नी का कोई अफेयर या न्यूड्स खुलने वाले हैं लेकिन इसमें तो शख्स की एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरें थीं. ये फोल्डर 9 साल पहले बनना शुरू हुआ और इसे हाल फिलहाल तक अपडेट भी किया गया था.
सीक्रेट फोल्डर में 348 फोटो
36 साल के शख्स ने बताया कि 9 साल पहले मेरा मेरी पुरानी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था और तभी मैं अपनी पत्नी से पहली बार मिला था. मुझे उससे प्यार हो गया और हमने शादी कर ली. वह मेरी एक्स के बारे में जानती थी. लेकिन आज हमें साथ में 9 साल हो चुके हैं लेकिन इस फोल्डर से पता चलता है कि बेली आजतक मेरी एक्स गर्लफ्रेंड को स्टॉक कर रही है. उसने उसकी हाईस्कूल तक की कुल 348 फोटो रखी हुई थीं. इनमें से कुछ तो उसके परिवार के साथ थी.
कपल ने 2021 में शादी की और एक साथ अपना घर खरीदा और हाल ही में दोनों की एक बच्ची भी हुई है. शख्स ने कहा- मैं बहुत खुश था कि मेरे पास सबकुछ है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!