
पत्नी अदिति से अलग हो रहे हैं 'महादेव' फेम मोहित रैना? बताया सच
AajTak
मोहित रैना ने पत्नी अदिति से अलग होने की सभी खबरों को बकवास बताया है. मोहित ने ही कहा कि वे अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन कर रहे हैं. वो अपनी पत्नी के साथ हिमाचल में हैं. मोहित और अदिति अलग नहीं हो रहे हैं.
महादेव फेम मोहित रैना की शादी में खटपट की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. हर कोई हैरान था कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि मोहित को अपनी पत्नी से डायवोर्स लेना पड़ा रहा है. लेकिन इससे पहले कि इस खबर पर बात का बतंगड़ बनता मोहित ने सामने आकर खुद ही खुलासा कर दिया. मोहित ने बताया कि उनकी शादी में सच में कोई दिक्कत है कि नहीं.
मोहित ने बताया सच मोहित रैना ने इसी साल जनवरी में अदिति शर्मा से शादी रचाई थी. गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे एक्टर के नए रिश्ते ने उस वक्त भी फैंस को चौंका दिया था. वहीं अब जब उनके तलाक की खबरें आई तो भी हर कोई हैरान रह गया. फैंस को विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि, सच में मोहित और उनकी पत्नी अलग हो रहे हैं. ऐसे में मोहित ने खुद ही इन खबरों पर विराम लगा दिया है. मोहित ने बताया कि अलग होने की इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. वो अपने रिश्ते में बेहद खुश हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मोहित ने इन सभी खबरों को बकवास बताया है. मोहित ने साथ ही कहा कि वे अपनी पहली एनीवर्सरी का सेलिब्रेशन कर रहे हैं. वो अपनी पत्नी के साथ हिमाचल में हैं. मोहित ने कहा- मुझे नहीं पता ये सब कहां से और कैसे शुरू हुआ. एक ऑनलाइन पोर्टल ने इस खबर की शुरुआत की. मैं अपनी बहुत खुश हूं अपनी शादी में. बल्कि अपनी पहली शादी की सालगिरह मना रहा हूं. मैं पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश में हूं. ये एक बिना सिर-पैर की खबर है.
कैसे उड़ी थी अफवाह
मोहित रैना के बारे में अफवाह उड़ी थी कि वो अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं. एक खबर के मुताबिक मोहित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पत्नी के साथ की शादी की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा था. इसके बाद माना जाने लगा कि एक्टर तलाक लेने वाले हैं. मोहित ने अपनी शादी की खबर इंस्टा पर फोटो पोस्ट कर दी थी. उनकी पत्नी शोबिज की दुनिया से परे टेक वर्ल्ड से आती हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जहां से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.