![पति के साथ टाइटैनिक वाला पोज दे रही थीं Shefali Jariwala, तभी हो गईं Oops मोमेंट की शिकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/22/810504-shefali-jari.jpg)
पति के साथ टाइटैनिक वाला पोज दे रही थीं Shefali Jariwala, तभी हो गईं Oops मोमेंट की शिकार
Zee News
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपनी मालदीव वेकेशन के दौरान Oops मोमेंट का शिकार हो गईं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) कुछ दिनों पहले ही अपने पति पराग त्यागी के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं. उनकी छुट्टियां काफी मजेदार रहीं. वहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे Oops मोमेंट का शिकार हो गई हैं. अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस वीडियो में तेज हवाओं के बीच क्रूज पर टाइटैनिक वाला पोज दे रही थीं. इस दौरान उनके पति पराग त्यागी भी साथ थे. शेफाली ने इस दौरान लेस स्टाइल व्हाइट ड्रेस कैरी की थी, जो कि तेज हवाओं के कारण उड़ने लगी और वो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं. इस मोमेंट को शेफाली ने बड़ा कैजुअली हैंडल किया है.More Related News