
पति की याद में तड़प रही हैं Sonam Kapoor! वीडियो कॉल से ही चलाना पड़ रहा है काम
Zee News
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों मुंबई में हैं लेकिन पिछले एक साल से वो लंदन में अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ थीं. सोनम को अब पति की याद सताने लगी है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मुंबई लौटी थीं. लंबे समय से पति के साथ रहने के बाद एक्ट्रेस अपनी बहन रिया की शादी में घर लौटी थीं. लेकिन लौटने के बाद से ही वो अपने पति को मिस करने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो में दिखाया कि वो अपने पति आनंद अहूजा के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. पिछले एक साल से सोनम पति के साथ लंदन में रह रही थीं, वहीं बहन रिया कपूर की (Rhea Kapoor Wedding) शादी के लिए वह हाल ही में मुंबई पहुंची थीं. शादी में सोनम पति आनंद आहूजा के साथ 14 अगस्त को अपनी बहन रिया कपूर की शादी में शामिल हई थीं. लेकिन आनंद अब वापस लौट चुके हैं और सोनम उन्हें बुरी तरह मिस कर रही है.More Related News