पति की गर्लफ्रेंड ड्राइव कर रही थी कार! चालान से खुली धोखेबाजी की पोल
AajTak
शख्स की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) उसकी BMW कार ड्राइव (Car Drive) कर रही थी. लेकिन एक दिन उसका चालान कट गया. लेकिन गड़बड़ तो तब हुई जब ये चालान (Challan) शख्स की पत्नी के हाथ लग गया. चालान की फोटो में गर्लफ्रेंड की तस्वीर लगी थी.
जर्मनी में एक शादीशुदा शख्स की धोखेबाजी की पोल उसकी कार के चालान से खुल गई. दरअसल, शख्स की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) उसकी BMW कार ड्राइव (Car Drive) कर रही थी. लेकिन एक दिन उसका चालान कट गया. गड़बड़ तो तब हुई जब ये चालान (Challan) शख्स की पत्नी के हाथ लग गया. चालान की फोटो में गर्लफ्रेंड की तस्वीर लगी थी. आइए जानते हैं कैसे...
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.