!['पड़ोस में TV टूट रहे' बोली पाक एक्ट्रेस, फैन्स ने लगाई क्लास- तुम्हारे पास तो वो भी नहीं बचे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/screenshot_2023-11-20_123659-sixteen_nine.png)
'पड़ोस में TV टूट रहे' बोली पाक एक्ट्रेस, फैन्स ने लगाई क्लास- तुम्हारे पास तो वो भी नहीं बचे
AajTak
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया जा रहा है. इंडिया में टीवी टूटने का झूठा दावा करने पर लोगों ने सहर की क्लास लगाई है. सहर को उनके काम से ज्यादा विवादित ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी भारत के वर्ल्ड कप 2023 हारने की दुआ मांग रही थीं. अब जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई, तो सहर ने ट्वीट पर इंडिया का मजाक उड़ाया है. हालांकि एक्ट्रेस को ये ट्रोलिंग भारी पड़ गई, वो खुद लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
सहर का इंडिया के खिलाफ झूठा दावा एक्ट्रेस ने टीवी टूटने का एक फोटो शेयर कर लिखा- आज पड़ोस में टीवी फूट रहे हैं. इसके साथ सहर ने लाफिंग इमोजी भी बनाई. एक्ट्रेस ने कई और ट्वीट भी किए हैं, जिनमें वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर मजे ले रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को डिजर्विंग विनर बनाया. सोशल मीडिया पर सहर को यूं पड़ोसी मुल्क के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया जा रहा है. इंडिया में टीवी टूटने का झूठा दावा करने पर लोगों ने सहर की क्लास लगाई है.
ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक यूजर ने लिखा- हम इंडियन लोग सिविलाइज्ड हैं. हमें पाकिस्तानी फैंस से कंपेयर मत करो. हम हार को विनम्रता के साथ स्वीकारते हैं. दूसरे ने कहा- हम भारतीय मैच हारने के बाद पाकिस्तानियों की तरह ऐसे बिहेव नहीं करते जैसे तुम लोग वहां करते हो. समझे. एक शख्स ने लिखा- तुम्हारे पास तो अब टीवी भी नहीं बचे फोड़ने के लिए. क्योंकि हर साल फोड़ दिए जाते हैं. इस बार 10 मैच में से 6 हारे हो. सिर्फ कटोरा बचा है तुम्हारे पास भीख मांगने के लिए. अगर उसे भी फोड़ दिया तो किसमें मांगोगे?
यूजर ने एक्ट्रेस को करारा जवाब देते हुए लिखा- टीम मैच हार गई तो हार गई. कौन-सा पहली बार हारी है?? हम पाकिस्तानियों जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने TV तोडे़. समझी आंटी??
सहर पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इंडिया के खिलाफ बोलकर लाइमलाइट में रहीं. भारत के सेमीफाइनल मैच जीतने पर सहर ने टीम इंडिया की फिनाले में हार की दुआ मांगी थी. उस वक्त भी सहर को इंडिया के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया गया था.
कौन हैं सहर शिनवारी? सहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टिकटॉक स्टार हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वो कई ऐड्स में भी नजर आई हैं. सहर 2022 में चर्चा में आई थीं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐलान किया था, अगर इंडिया हारी तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी. सहर एक्टिंग फील्ड में भी काम कर चुकी हैं. कॉमेडी शो 'शेर सवा सेर' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सहर को उनके काम से ज्यादा विवादित ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने पर बाबर आजम समेत बाकी खिलाड़ियों से इस्तीफा मांगा था.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...