
'पठान' की सुनामी के बीच मिथुन की फिल्म ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, पूरे किए 50 दिन, बनी तीसरी सबसे बड़ी बंगाली फिल्म!
AajTak
शाहरुख खान की 'पठान' ने भारत के हर मार्किट में जमकर कमाई की है. पश्चिम बंगाल में भी 'पठान' ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. मगर शाहरुख की सुनामी के बीच मिथुन की बंगाली फिल्म 'प्रजापति' लगातार डटी रही और इसने बंगाली सिनेमा के लिए नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म को थिएटर्स में 50 दिन भी पूरे हो चुके हैं.
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' की कमाई हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. सिर्फ 16 ही दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हर बड़े रिकॉर्ड को चैलेंज किया है और बहुत सारे ऑल टाइम टॉप रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. विदेश में धुआंधार कमाई से लेकर, देश के हर मार्किट के हिसाब से 'पठान' की कमाई ने एक नया बेंचमार्क बनाया है.
पश्चिम बंगाल में भी शाहरुख खान की फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने एक ऐसी शर्त रखी है कि 'पठान' के सामने बंगाली फिल्मों को बड़ा नुक्सान होने वाला है. मगर इसके बावजूद वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'प्रजापति' ने बंगाली सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 'प्रजापति' ने 'पठान' की सुनामी का डटकर मुकाबला किया और अब इसे थिएटर्स में 50 दिन पूरे हो चुके हैं. मिथुन देव और ममता शंकर स्टारर फिल्म ने थिएटर्स में अपने इस बेहद कामयाब सफर में बंगाली सिनेमा का नया रिकॉर्ड भी बना डाला है.
बंगाली सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म 23 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई 'प्रजापति' के लिए शुक्रवार का दिन थिएटर्स में 50वां दिन था. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रजापति' ने 49 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बंगाली सिनेमा की बात करें तो ये एक रिकॉर्ड आंकड़ा है और 'प्रजापति' तीसरी सबसे बड़ी बंगाली फिल्म बन गई है.
इससे पहले 'अमेजन अभियान' ने 20 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था और ये अबतक बंगाली सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 18 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'चांदेर पहाड़' आती है. कमाल की बात ये है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की तीनों सबसे कमाऊ फिल्मों में, देव का लीड रोल है.
पश्चिम बंगाल में 'पठान' का धमाल और थिएटर्स पर कंडीशन 'प्रजापति' के सामने 'पठान' की रिलीज एक बहुत बड़ा चैलेंज था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'पठान' के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए शर्त रखी थी कि अगर उन्हें 'पठान' चलानी है, तो दिन के सारे शो शाहरुख की फिल्म के नाम करने पड़ेंगे. यानी 'पठान' दिखाने वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के पास कोई दूसरी फिल्म चलाने का ऑप्शन नहीं बचता. ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'प्रजापति' के लिए बॉक्स ऑफिस पर डटे रहना कितना मुश्किल रहा होगा.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'पठान' ने पश्चिम बंगाल में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. इस मार्केट में अभी तक सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' थी जिसने 28.19 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की 'पठान' ने 13 दिन में पश्चिम बंगाल में 29 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था. 'पठान' जल्द ही इस मार्केट में 30 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.