पंचतत्व में विलीन 'सुरों की सरस्वती' Lata Mangeshkar, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
AajTak
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के प्रभुकुंज स्थित निवास से शिवाजी पार्क लाया गया था. पीएम मोदी समेत फिल्म, क्रिकेट और म्यूजिक जगत के नामी सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है. सभी सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लता अपने पीछे संगीत की एक बड़ी विरासत छोड़कर गईं. एक बहुत बड़ी शख्सियत का निधन हुआ है जो देश के लिए बड़ी हानि है.
लता का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के प्रभुकुंज स्थित निवास से शिवाजी पार्क लाया गया था. पीएम मोदी समेत फिल्म, क्रिकेट और म्यूजिक जगत के नामी सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.