![न टीजर-न ट्रेलर, जुनैद खान सीधा रिलीज करेंगे फिल्म 'लवयापा' का गाना, क्या है ये स्ट्रेटजी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6776af559cf11-junaid-khan--khushi-kapoors-next-film-titled-loveyapa-261125169-16x9.png)
न टीजर-न ट्रेलर, जुनैद खान सीधा रिलीज करेंगे फिल्म 'लवयापा' का गाना, क्या है ये स्ट्रेटजी?
AajTak
रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 3 जनवरी को जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा. मेकर्स इस फिल्म के टीजर या ट्रेलर को बिना रिलीज किए ही इसके गाने को रिलीज करने का प्लान बना चुके हैं. इससे पहले जुनैद की फिल्म 'महाराज' का भी ट्रेलर नहीं रिलीज हुआ था.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में जुनैद को जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ देखा जाने वाला है. फिल्म के टाइटल का खुलासा हाल ही में किया गया था. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम 'लवयापा' है.
अब 'लवयापा' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जुनैद की फिल्म महाराज का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ था. फिल्म सीधे ओटीटी पर आ गई थी. ऐसा दूसरी बार होना कोई इत्तेफाक तो नहीं लग रहा. आमिर खान का बेटा होने के नाते जुनैद शायद अपनी फिल्मों को सरप्राइज अंदाज में सामने लाने का प्लान बना चुके हैं. ये अंदाज लोगों को पसंद भी आ रहा है.
ट्रेलर से पहले रिलीज हो रहा गाना
रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 3 जनवरी को जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा. मेकर्स इस फिल्म के टीजर या ट्रेलर को बिना रिलीज किए ही इसके गाने को रिलीज करने का प्लान बना चुके हैं. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'लवयापा का पहला गाना 3 जनवरी को आएगा. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये बड़ा माइलस्टोन है. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की फ्रेश जोड़ी लेकर आ रही है. ये दोनों इस जॉनर में नया डाइनैमिक लाएंगे.'
ऐसे में ये बात ध्यान देने वाली है कि जुनैद खान की फिल्म का कोई टीजर या ट्रेलर या फिर कोई भी प्रमोशनल सेट रिलीज होने से पहले ही इसका गाना आ रहा है. आमतौर पर फिल्मों के मेकर्स पहले अपनी पिक्चर का पोस्टर रिलीज करते हैं, इसके बाद टीजर रिलीज होता है. फिर ट्रेलर आता है और इसके बाद गानों को एक के बाद एक रिलीज किया जाता है. हालांकि 'लवयापा' के मेकर्स ने पहला गाना रिलीज करने से पहले के सभी स्टेप्स को हटा दिया है.
बिना ट्रेलर के रिलीज हो गई थी फिल्म
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.