नौकरी छोड़ वकील ने दिखाया टैलेंट, जानवरों की वजह से ऐसे कमा रही है करोड़ों
AajTak
अमेरिका के फिलाडेल्फिया की एक प्रॉपर्टी लॉयर, 33 साल की Nikki Vasconez ने अचानक नौकरी छोड़ दी और पेट साइकिक बन गईं. अब वह जानवरों से बात करने का काम करती हैं. इससे वह हर एक अप्वाइंटमेंट के लिए 47 हजार रुपये चार्ज करती हैं.
दुनिया में अक्सर काफी अच्छी जगह पर काम कर रहे लोग अचानक ही अपना प्रोफेशन बदलकर लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल में अमेरिका के फिलाडेल्फिया की एक प्रॉपर्टी लॉयर, 33 साल की Nikki Vasconez ने भी ऐसा ही कुछ किया.
अपने इस काम से साल के £60,000 (62 लाख रुपये) कमाने वाली निक्की अचानक इतना सब छोड़कर एक पेट साइकिक बन गईं और अब उनका काम जानवरों से बात करना है. जी हां, सही पढ़ा आपने, निक्की ने साल 2020 में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जानवरों को समझने की ट्रेनिंग ली और इसके बाद उन्होंने काम को लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर विज्ञापन देना शुरू कर दिया.
एक अप्वाइंटमेंट का चार्ज 47 हजार रुपये
इसके बाद उनके पास ढेरों बुकिंग भी आने लगीं. वह हर एक अप्वाइंटमेंट के लिए £450 (लगभग 47 हजार रुपये) चार्ज करने लगी हैं. निक्की ने बताया 'मैं अपनी पिछली नौकरी में बहुत दुखी थी, मैं घंटों काम कर रही थी और बस नाखुश थी लेकिन स्विच करने से बहुत डरती थी.' लेकिन अब मैं अपनी पसंद का काम भी कप रही हूं और अच्छा पैसा भी कमा रही हूं. पहले की मुफ्त प्रैक्टिस
निक्की ने बताया- मैंने परिवार और दोस्तों के पालतू जानवरों और कुछ अजनबी जानवरों पर मुफ्त में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था, लेकिन जैसे ही मैंने सोशल मीडिया अकाउंट बनाए, मुझे लगातार फॉलोअर्स मिलने लगे और जल्द ही मुझे क्लाइंट भी मिलने लगे. अभी भी निक्की की अप्वाइंटमेंट लिस्ट में 4000 लोगों की वेटिंग रहती है.
कैसे करती है जानवरों से बात?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.