![नौकरानी के आरोप ने बर्बाद किया इस फिल्मी सितारे का करियर, काम देने को तैयार नहीं डायरेक्टर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/824934-shiney.jpg)
नौकरानी के आरोप ने बर्बाद किया इस फिल्मी सितारे का करियर, काम देने को तैयार नहीं डायरेक्टर्स
Zee News
बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा (Shiney Ahuja Birthday) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि कैसे एक आरोप ने उनका फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया.
नई दिल्ली: साल 2003 में एक फिल्म आई 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', इस फिल्म को देखने के बाद लगा कि बॉलीवुड को एक नया स्टार मिल गया है और इस नए स्टार का नाम था शाइनी अहूजा (Shiney Ahuja). इस फिल्म के लिए एक्टर को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया. लेकिन एक आरोप ने इस सितारे का करियर तबाह कर दिया. 15 मई 1975 को जन्मे शाइनी (Shiney Ahuja) ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से शाइनी बॉलीवुड में छा गए. इसके बाद शाइनी (Shiney Ahuja Films) के खाते में हिट फिल्मों की लाइन लग गई. लेकिन शाइनी के ये कामयाबी भरे दिन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाए.More Related News