
'नॉनवेज मत खाना वरना हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी...' जब बेटे को दी थी दारा सिंह ने सलाह
AajTak
'रुस्तमे-हिंद' दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाया था. उनके बाद, वो रोल उनके बेटे विंदु दारा सिंह ने भी कई शोज में निभाया है. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पिता ने हनुमान जी के किरदार को निभाने के लिए कुछ नियम रखे थे.
'रुस्तमे-हिंद' कहे जाने वाले रेसलर दारा सिंह को भला कौन नहीं जानता. उनकी कद-काठी और भारी आवाज हर किसी को याद ही होगी. उनके द्वारा निभाया गया भगवान हनुमान का किरदार, कुछ लोगों के लिए सिर्फ किरदार नहीं है. उन्होंने जिस तरह से उस किरदार को स्क्रीन पर निभाया था, उससे हर कोई प्रभावित हुआ था.
पिता दारा सिंह के बाद विंदु ने भी निभाया हनुमान का रोल
आज भी ऐसा कहा जाता है कि दारा सिंह के अलावा कोई और एक्टर हनुमान जी का किरदार नहीं उनके जैसा बेहतरीन नहीं निभा सका. लेकिन रेसलर की इस लिगेसी को उनके बेटे विंदु दारा सिंह आगे बढाते नजर आ रहे हैं. वो टीवी और लाइव रामायण शोज में हनुमान जी का किरदार निभाया करते हैं. हाल ही में विंदु ने अपने पिता के निभाए हुए किरदार के बारे में बात की.
एक इंटरव्यू में विंदु ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें हनुमान जी का रोल निभाने से पहले कुछ कडे़ नियमों का पालन करने की सलाह दी थी. वो बताते हैं- मेरे पिता ने कहा था कि हनुमान जी का रोल निभाना कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए कुछ कड़े नियम हैं जिसका पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि जिस दिन तुम ये किरदार निभा रहे हो उस दिन नहाना जरूरी है, पूजा करनी है और नॉन-वेज नहीं खाना है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि नॉन-वेज को हाथ भी नहीं लगाना.
'उन्होंने ये भी सलाह दी थी कि मेरे दिमाग में कोई गलत खयाल नहीं होने चाहिए. इन सभी नियमों और शर्तों को मानने के बाद ही उन्होंने मुझे इस रोल को पूरी ईमानदारी और भक्ति से निभाना होगा. उन्होंने कहा था कि ये सब नहीं मानेगा तो हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी कि तू याद रखेगा.'
पिता नींद में भी हनुमान जी के डायलॉग बोलते थे

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.