नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, बोले- और मेहनत करूंगा...
AajTak
'कांतारा' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर ऋषभ शेट्टी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- मैं कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा कर बहुत ही खुश हूं. मैं अपने दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन सबको जो इस सफर का हिस्सा रहे.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का ऐलान किया. नेशनल अवॉर्ड किसी भी कलाकार या फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं. कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर (लीड रोल) के अवॉर्ड से नवाजा गया है. नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है. जानते हैं कि अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने क्या कहा.
अवॉर्ड मिलने के बाद क्या बोले ऋषभ शेट्टी 'कांतारा' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर ऋषभ शेट्टी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- मैं कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा कर बहुत ही खुश हूं. मैं अपने दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन सबको जो इस सफर का हिस्सा रहे. बेहतरीन आर्टिस्ट्स की टीम, तकनीशियन की टीम और खास कर के होम्बले फिल्म्स का.
'दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया है. दर्शकों का समर्थन मुझे बहुत जिम्मेदार महसूस कराता है. मैं अपने दर्शकों के लिए और भी बेहतर फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं. खूब सारे सम्मान के साथ मैं ये अवार्ड हमारे कन्नड़ दर्शकों, दैव नर्तक और अप्पू सर को डेडिकेट करता हूं. मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि दैवीय आशीर्वाद से हम इस खास पल तक पहुंच पाए हैं.'
ऋषभ शेट्टी को मिल रहीं बधाइयां नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ऋषभ शेट्टी को बधाई दे रहे हैं. साउथ एक्टर यश ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि 'नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए दिल से शुभकामनाएं.'
वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा कि 'ऋषभ कंतारा में आपकी परफॉर्मेंस आज भी रोंगटे खड़े कर देती है. आप ये सम्मान डिजर्व करते थे. बहुत-बहुत बधाई. पूरी टीम की मेरी से शुभकामनाएं.'
एक बार फिर से ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई हो.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.