नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद रफा शहर में घुसे इजरायली टैंक, शुरू किया सैन्य अभियान
AajTak
इजरायली नेताओं ने गाजा पट्टी के रफा शहर में एक सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है. इस बीच युद्धविराम के समझौते को स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद इजरायल ने रफा में अपना नियोजित सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया है.
इजरायल की चेतावनी के बाद हमास द्वारा दी गई सीजफायर मंजूरी के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के रफा शहर में सैन्य अभियान शुरू कर दिया है. इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने रफा सीमा के उस पार के गाजा क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
दरअसल हमास ने सात महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से मिस्त्र और कतर की मध्यस्थता में पेश किए गए सीजफायर प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था. मंगलवार की सुबह, इजरायली रक्षा बलों ने ऐलान कर दिया कि वह "पूर्वी रफा में हमास के आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले कर रहे हैं."
सीजफायर समझौते से सहमत नहीं है नेतन्याहू
एसोसिएटेड प्रेस ने फिलिस्तीनी और मिस्र के अधिकारियों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहाकि इजरायली टैंकों ने गाजा में हमास के आखिरी गढ़ रफा में एंट्री कर ली है. सोमवार को हमास ने इस प्रस्ताव को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनियेह ने हमास ने सीजफायर के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. हालांकि, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह समझौता देश की मांगों के अनुरूप नहीं है और वह एक समझौते पर पहुंचने के प्रयास में वार्ताकारों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.
यह भी पढ़ें: युद्ध रोकने के लिए हमास ने रख दी 3 चरणों वाली शर्तें, क्यों मुश्किल है इजरायल का राजी होना?
सोमवार को, इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने केरेम शालोम सीमा पार पर हमास के रॉकेट हमले के जबाव में शहर पर हमला करने के बाद पूर्वी रफा के लगभग 1 लाख निवासियों को शहर खाली करने का आदेश दिया है. इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमास के हमले में उसके तीन सैनिक मारे गए, जबकि फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि रफा में जवाबी हमले में एक बच्चे सहित 19 लोगों की मौत हो गई है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?