
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज के एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, यूजर्स बोले- शो से बाहर निकालो
AajTak
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'वेडनेसडे' में जेवियर का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट को लेकर ये मांग उठ रही है. खबर है कि 21 साल के पर्सी हायन्स व्हाइट पर उनके हाई स्कूल की महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं ने अपनी आपबीती को शेयर किया है.
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'वेडनेसडे' के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने इस सीरीज में वेडनेसडे एडम्स का किरदार निभाकर दुनियाभर में हलचल मचा दी थी. जेना के काम को खूब पसंद किया गया. उनकी परफॉरमेंस और डांस की जमकर तारीफ भी हुई. इसी के साथ उन्हें ग्लोबल स्टार के रूप में पहचान मिली. हालांकि अब सीरीज 'वेडनेसडे' से एक एक्टर को हटाने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है.
एक्टर पर लगे रेप के आरोप
'वेडनेसडे' में जेवियर का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट को लेकर ये मांग उठ रही है. पर्सी ने शो में लीड हीरोइन वेडनेसडे एडम्स के लव इंटेरेस्ट में से एक का रोल निभाया था. अब खबर है कि 21 साल के पर्सी हायन्स व्हाइट पर उनके हाई स्कूल की महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं ने अपनी आपबीती को शेयर किया है.
एमएसएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी आपबीती बताते हुए एक्टर और उनके दोस्तों पर बड़े आरोप लगाए हैं. यूजर के मुताबिक, 'पर्सी हायन्स व्हाइट और उनके दोस्त खासकर उन महिलाओं को मिलने के लिए बुलाते थे, जो उन्हें हॉट लगती थीं ताकि वो उन्हें नशा करवाकर उनके साथ सेक्स कर सकें.'
महिला ने बताई अपनी आपबीती
यंग महिला के अपने एक्सपीरिएंस के साथ सामने आने के बाद कई और महिलाएं सामने आईं और उन्होंने अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक्टर ने 17 साल और उससे बड़ी उम्र का होने पर भी ये हरकतें जारी रखी थीं. पर्सी पर इल्जाम है कि उन्होंने महिलाओं का यौन शोषण किया, महिलाओं के साथ गाली-गलौच किया और रंग के आधार पर उन्हें अपशब्द भी कहे. इतना ही नहीं, कुछ का आरोप है कि एक्टर ने उन्हें बिना उनकी मर्जी के अपनी न्यूड फोटोज ऑनलाइन भेजी थीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.