नीरव मोदी को UK कोर्ट से झटका, 5वीं बार जमानत याचिका खारिज
AajTak
डिस्ट्रिक्ट जज जॉन जानी ने नीरव मोदी की लीगल टीम की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि पिछली जमानत अर्जी करीब साढ़े तीन साल पहले दाखिल की गई थी. इतने लंबे समय बाद सुनवाई को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए परिस्थितियों में बदलाव आया है.
पांच साल से लंदन की जेल में बंद भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी ने मंगलवार को एक नई जमानत याचिका दायर की. लेकिन ब्रिटेन के एक जज ने इसे खारिज कर दिया. यह पांचवीं बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जज ने कहा कि उसके अभी भी न्याय से बचने का 'पर्याप्त खतरा' है. भारत को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अपना केस हार चुका नीरव मोदी भारत में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहा है.
कोर्ट में पेश नहीं हुआ नीरव मोदी
52 वर्षीय हीरा कारोबारी लंदन में जमानत पर सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुआ. उसका बेटा और दो बेटियां गैलरी में मौजूद रहे. डिस्ट्रिक्ट जज जॉन जानी ने नीरव मोदी की लीगल टीम की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि पिछली जमानत अर्जी करीब साढ़े तीन साल पहले दाखिल की गई थी. इतने लंबे समय बाद सुनवाई को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए परिस्थितियों में बदलाव आया है.
कोर्ट ने खारिज की याचिका
कुछ देर की सुनवाई के बाद जज ने कहा, 'हालांकि मैं संतुष्ट हूं कि जमानत के खिलाफ पर्याप्त आधार हैं लेकिन एक बड़ा खतरा यह है कि नीरव मोदी कोर्ट में पेश होने या गवाहों के साथ हस्तक्षेप न करने में विफल रहेगा.' उन्होंने कहा, 'इस केस में एक बहुत बड़ा धोखाधड़ी का आरोप शामिल है. ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती. लिहाजा आवेदन अस्वीकार किया जाता है.' सुनवाई के लिए भारत से सीबीआई और ईडी की एक संयुक्त टीम पहुंची थी.
नीरव मोदी पर चल रहे तीन आपराधिक मामले
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?