
नीरज चोपड़ा के बहाने KRK ने अब अक्षय कुमार को किया ट्रोल, 'कहा- कनाडा में कितना माल पार किया
Zee News
ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने सेलेब्स पर निशाना साधा हो. अक्सर वे अपने ट्वीट्स के जरिए उनका मजाक उड़ाते या उनपर तंज कसते हुए दिखते हैं.
मुंबई: नीरज चोपड़ा ने 'टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020)' में गोल्ड मेडल जीतकर तारीख रकम की है. नीरज के मेडल हासिल करते ही सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स और मैसेज वायरल होने लगे थे. उनमें में से कुछ मेम्स ऐसे थे, जिनमें कहा गया था खिलाड़ी अक्षय कुमार को नीरज चोपड़ा की बायोपिक पर काम करना चाहिए. इसके बाद फैंस की इस डिमांड पर अपन रद्देअमल का इज़हार करते हुए अक्षय ने कहा था कि नीरज गुड लुकिंग हैं. इससिए अगर कोई मेरी बायोपिक पर काम कर सकता हैं तो वह नीरज चोपड़ा. अब केआरके ने अक्षय कुमार की इस बात पर रिएक्ट कर उनका मज़ाक उड़ाया है. केआरके ने अपने ट्वीट में कहा है कि, 'अक्षय कुमार ने कहा – नीरज चोपड़ा को मेरा रोल मेरी बायोपिक निभाना चाहिए, अक्की भाई, ये एक अच्छा आईडिया है. इससे लोगों को इस बात का पता चल जाएगा कि क्यों आपने भारत की नागरिकता को छोड़कर कनाडा की नागरिकता को अपनाया है. और इसके साथ ही सभी को पता लग जाएगा कि कनाडा में आपने कितना माल पार किया है और कैसे किया? मैं इस फिल्म का पहला शो देखूंगा भाई.'More Related News