नीना गुप्ता ने बताया सिंगल मदर होने का दर्द, कई बार बेटी को पालने के लिए करना पड़ा काम
AajTak
नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी सकरना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था. नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी करना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी जिम्मेदारियां थी. वो सिंगल मदर थी. अब एक्ट्रेस ने उस वक्त के बारे में बात की है जब उन्हें अपने बेटी को पालने के लिए काम करना पड़ता था. मसाबा को पालने के लिए करना पड़ता था काम-नीना हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी करना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था. लेकिन अब, चीजें बदल गई हैं. अब मैं शादीशुदा हूं और मुझे अब पैसों के लिए काम नहीं करना पड़ता. अब मसाबा मुझे काम करने के लिए पुश करती है , जो कि बहुत अच्छा है. अब वो मेरी मां बन गई है, वो मुझे काम करने के लिए जोर डालती है. बता दें कि नीना सरदार का ग्रैंडसन में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत मुख्य रोल में हैं. ये कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. इसके अलावा वो फिल्म ग्वालियर (Gwalior) में भी दिखेंगी. वो स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में भी हैं. 83 में वो रणवीर सिंह की मां के रोल में हैं.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?