निवेश के लायक है इस कंपनी का शेयर? सालभर में दिया 600% से ज्यादा रिटर्न
AajTak
शेयर बाजार में कुछ भी पहले से तय नहीं होता. कभी किसी कंपनी का शेयर सालभर में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दे जाता है. तो कभी किसी कंपनी का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे रह जाता है. आज हम बात करेंगे एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जिसका साल का रिटर्न 600% से ज्यादा रहा.
शेयर बाजार में कुछ भी पहले से तय नहीं होता. कभी किसी कंपनी का शेयर सालभर में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दे जाता है. तो कभी किसी कंपनी का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे रह जाता है. आज हम बात करेंगे एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जिसका साल का रिटर्न 600% से ज्यादा रहा. (Photos : Getty) Rajratan Global Wire Limited के शेयर ने एक साल में लंबी छलांग मारी है. बीते साल 20 जुलाई को कंपनी का एक शेयर BSE पर 250.55 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई पर ये 1,765.95 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इसके प्राइस में 604% का रिकॉर्ड रिटर्न मिला है. Rajratan Global Wire Limited में जिस किसी व्यक्ति ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, आज उसे 7.04 लाख रुपये मिलेंगे.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.