
निखिल-यश में क्या अंतर है! पुरुष अंत में ही पुरुष होते हैं, नुसरत को तसलीमा नसरीन की सलाह
AajTak
नुसरत के होने वाले बच्चे को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी पर फेसबुक पोस्ट शेयर किया है. तसलीमा ने अपने पोस्ट में नुसरत को सलाह देने के अलावा उनकी तारीफ भी की है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी सुर्खियों में है. उनके पति निखिल जैन ने नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं होने के बात की है. दूसरी ओर नुसरत का एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर भी तूल पकड़े हुए है. ऐसे में नुसरत के होने वाले बच्चे को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी पर फेसबुक पोस्ट शेयर किया है. तसलीमा ने अपने पोस्ट में नुसरत को सलाह देने के अलावा उनकी तारीफ भी की है. तसलीमा नसरीन ने लिखा- 'नुसरत की खबर चर्चा में है. वह गर्भवती है. उसके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं. लेकिन अभिनेत्री नुसरत को यश नाम के अभिनेता से प्यार है. लोग मान रहे हैं कि बच्चे का पिता यश है निखिल नहीं. खबर है या अफवाह पता नहीं यही हाल रहा तो क्या निखिल और नुसरत का तलाक होना अच्छा नहीं है? चमगादड़ की तरह किसी भी अस्थिर रिश्ते को लटकाने का कोई मतलब नहीं. दोनों पार्टी इससे असुविधा में रहेगी.'
john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.