'नाबालिग नहीं ड्राइवर चला रहा था कार', पोर्श कांड में बिल्डर की फैमिली के दावे के बाद पुलिस खंगाल रही पब से सड़कों तक की CCTV फुटेज
AajTak
पुणे पोर्श हादसे के बाद पुलिस लगातार अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. इस हादसे में नाबालिग ने कथित रूप से अपनी पोर्श कार से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. अब पुलिस उस रूट के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है जहां से नाबालिग कार को लेकर गुजरा था.
पुणे पुलिस ने गुरुवार को उस 17 वर्षीय लड़के के दादा से पूछताछ की जिसने हाल ही में कथित तौर पर अपनी पोर्श कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर दो लोगों को कुचल दिया था और बाद में दोनों की मौत हो गई थी. मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी नाबालिग के एक दोस्त और पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की जो कल्याणी नगर इलाके में दुर्घटना के समय कार में उसके साथ थे.
जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्त के दफ्तर में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया जा रहा था, तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की.
इस बीच आरोपी नाबालिग ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय उसका फैमिली ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. नाबालिग के दो दोस्त, जो दुर्घटना के समय उसके साथ थे, उन्होंने उसके दावों का समर्थन किया है.
ड्राइवर का बयान
वहीं बुधवार को पुलिस ने नाबालिग के पिता की हिरासत की मांग करते हुए अदालत को बताया था कि चूंकि किशोर कार चलाना चाहता था, इसलिए ड्राइवर ने अपने नियोक्ता (नाबालिग के पिता) को फोन किया और उन्हें अपने बेटे की मांग के बारे में बताया. यह उसके पिता थे जिन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह अपने बेटे को कार चलाने दे. अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर को मामले में गवाह के तौर पर अदालत में पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'पुणे पोर्श कांड के आरोपी को पुलिस कस्टडी में सर्व किया गया पिज्जा-बर्गर', सुले और राउत ने लगाया आरोप
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'