
नहीं मिल रहा काम, एक्टिंग छोड़कर मछलियां बेच रहा ये मशहूर एक्टर
Zee News
सुबर्णलता जैसे फेमस बांग्ला सीरियल में काम कर चुके मशहूर एक्टर अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) पिछले एक साल से बेरोजगार हैं. स्थिति ये है कि अब उन्हें अपने परिवार का पेट भरने के लिए सड़क पर मछलियां बेचनी पड़ रही हैं.
कोलकाता: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने कई लोगों से उनका रोजगार छीनकर दाने-दाने के लिए मोहताज बना दिया है. टॉलीवुड (Tollywood) इंडस्ट्री पर भी इसका गहरा असर पड़ा है. आलम ये है कि मशहूर अभिनेता अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) भी अपने परिवार का पेट पालने के लिए मछली बेचने का काम कर रहे हैं. अरिंदम बताते हैं कि, 'मेरे पिता पहले पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी में सब्जियां बेचने का काम किया करते थे. लेकिन मैं हमेशा से ही एक सफल एक्टर बनना चाहता था. जब मैंने उस प्रोफेशन में कदम रखा था उस दिन से मेरे पिता ने वो काम नहीं किया. मैं सभी के लिए एक उदाहरण बन गया था. लेकिन आज कोरोना के कारण मुझे एक्टिंग छोड़ मछली बेचकर अपने परिवार का पालन करना पड़ रहा है.'More Related News