नशे में कपल कर रहा था 'एडवेंचर', पति ने मुंह में रखा मोजा, महिला की हुई मौत
AajTak
ब्रिटेन में एक कपल छुट्टियां मनाने और एडवेंचर करने के लिए एक रिजॉर्ट में ठहरा था लेकिन पति के नशे की आदत के चलते महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस मामले में कोर्ट ने 52 साल के वॉरेन मार्टिन कॉल्टन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई है.
ब्रिटेन में एक कपल छुट्टियां मनाने और एडवेंचर करने के लिए एक रिजॉर्ट में ठहरा था लेकिन पति के नशे की आदत के चलते महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस मामले में कोर्ट ने 52 साल के वॉरेन मार्टिन कॉल्टन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) नॉर्थ वेल्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, मार्टिन अपनी 38 साल की पत्नी क्लेयर व्हाइट के साथ एक लक्जरी लॉज में गए थे. वॉरेन और क्लेयर इस ट्रिप पर काफी एडवेंचर करने के इरादे से आए थे. शराब और ड्रग्स के साथ ही साथ इस ट्रिप पर ग्ल्वज, रेड टेप, व्हाइट टेप जैसी चीजें भी मौजूद थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) गौरतलब है कि इस एडवेंचर के तहत उन्होंने क्लेयर को बांध दिया था और उनके मुंह में मोजा रख दिया था. चूंकि मार्टिन ने काफी ज्यादा नशा किया हुआ था इसलिए उन्हें नींद आ गई थी. वही क्लेयर के हालात खराब होने लगे लेकिन वे बंधी होने के चलते कुछ नहीं कर पाईं और उन्होंने दम तोड़ दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.