
नवजोत सिंह सिद्धू ने किया कोर्ट में सरेंडर, यूजर्स को याद आईं अर्चना, मीम्स वायरल
AajTak
अभी वायरल हो रहे मीम्स में यूजर्स का कहना है कि एक साल तक तो अर्चना पूरन सिंह को कपिल शर्मा शो से हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. सालभर के लिए अर्चना को सिद्धू से डरने की कोई जरूरत नहीं है.
नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 में रोड रेज करने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है. 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा के मिलने के बाद सिद्धू ने पटियाला के कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के सजा सुनाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने नवजोत सिंह सिद्धू का मजाक बनाना शुरू कर दिया है.
अर्चना-सिद्धू के मीम्स वायरल
ट्विटर पर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे है. इन मीम्स में सिद्धू के जेल जाने पर अर्चना पूरन सिंह को खुश बताया जा रहा है. सिद्धू के बाद अर्चना ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में जज की कुर्सी संभाली थी. तभी से शो की स्टारकास्ट और फैंस अर्चना को छेड़ते हैं और कहते हैं कि उन्होंने सिद्धू की कुर्सी हड़पी है. सोशल मीडिया पर भी दोनों के मीम्स वायरल होते रहते हैं.
अभी वायरल हो रहे मीम्स में यूजर्स का कहना है कि एक साल तक तो अर्चना पूरन सिंह को कपिल शर्मा शो से हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. सालभर के लिए अर्चना को सिद्धू से डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में अर्चना खुश तो बहुत होंगी. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'अब अर्चना पूरन सिंह की हंसी तीन गुना बढ़ गई है. जब से उन्होंने सुना है कि सिद्धू को जेल हो गई है और उनकी सीट द कपिल शर्मा शो में रिजर्व हो गई है.'
Navjot Singh Sidhu gets one year jail in 1988 road rage case Archana: pic.twitter.com/Y6PrdaUSJW
Navjot Singh Sidhu gets jail for an old case Archana Puran Singh: pic.twitter.com/DGRt1PyCHd

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.