
नया नियम हुआ लागू और अब सिर्फ 2 कारों के भरोसे ये दिग्गज कंपनी! बाकी सभी मॉडल हुए बंद
AajTak
Honda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस एसयूवी का एक टीज़र भी जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि, ये एसयूवी बाजार में Hyundai Creta को टक्कर देगी.
नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) लागू होने के साथ ही देश में कई कारें इतिहास बन गईं. हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुक ने अपनी 23 साल पुरानी मारुति ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद किया था. अब होंडा कार्स इंडिया भी यहां के बाजार से अपने कई मॉडलों को डिस्कंटीन्यू कर रही है. व्हीकल पोर्टफोलियो में इस नए अपडेट के बाद होंडा की कारों के लिस्ट में केवल दो गाड़ियां ही बच रही हैं, जिनकी बिक्री होगी.
केवल इन दो कारों के भरोसे कंपनी:
जानकारी के अनुसार, Honda ने इंडियन मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज़, सब-फोर मीटर क्रॉसओवर WR-V, और फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. अब कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में केवल होंडा अमेज और हाल ही में लॉन्च की गई होंडा सिटी जैसी दो कारें शामिल हैं, जिनकी बिक्री हो रही है. हालांकि स्टॉक रहने तक बाकी मॉडल बेचे जाएंगे.
बता दें कि, होंडा डब्ल्यूआर-वी, जैज और फोर्थ जेनरेशन सिटी ये तीनों कारें लंबे समय से इंडियन मार्केट में बेची जा रही हैं. WR-V और Jazz को अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है, दूसरी ओर सिटी का नया फिफ्थ जेनरेश मॉडल लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में इन पुरानी कारों की डिमांड भी काफी कम हो गई है. बाजार में इनकी परफॉर्मेंस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, बीते फरवरी महीने में डब्ल्यूआर-वी और जैज के एक भी यूनिट की बिक्री पूरे देश में नहीं हुई है.
लॉन्च होगी नई एसयूवी:
भले ही इन कारों को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया हो, लेकिन होंडा इस समय इंडियन मार्केट में अपने नए वाहन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही यहां के बाजार में एक नई एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका टीजर भी कंपनी ने साझा किया है. बताया जा रहा है कि, ये नई एसयूवी मौजूदा Hyundai Creta को टक्कर देगी, कई अलग-अलग मौकों पर इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है, जिसे संभवत: इस साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा. देश के कुछ डीलरशिप पर इस एसयूवी के अनाधिकारिक बुकिंग शुरू होने की भी ख़बरें आ रही हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!