नए संसद भवन में झंडारोहण का शेड्यूल हिंदी में मिलने पर भड़के डीएमके सांसद त्रिची शिवा, फाड़ कर फेंका
AajTak
सर्वदलीय बैठक में त्रिची शिवा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी करने का मुद्दा उठाया और इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सबके सामने शेड्यूल को फाड़ दिया. हालांकि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके के राज्यसभा सांसद डीएमके शिवा को आश्वासन दिया कि अब से अंग्रेजी संस्करण भी प्रसारित किए जाएंगे.
केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डीएमके सांसद त्रिची शिवा नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी करने पर भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी शेड्यूल को सबके सामने फाड़ दिया. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे.
दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन के गज द्वार पर रविवार को झंडा फहराया था. इस कार्यक्रम में डीएमके की ओर से राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा ने हिस्सा लिया था. डीएमके शिवा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में नाराजगी जताई. उन्होंने दावा किया कि कुर्सियां सिर्फ मंत्रियों के लिए उपलब्ध थीं. सू
सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में त्रिची शिवा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी करने का मुद्दा उठाया और इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सबके सामने शेड्यूल को फाड़ दिया. हालांकि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके के राज्यसभा सांसद डीएमके शिवा को आश्वासन दिया कि अब से अंग्रेजी संस्करण भी प्रसारित किए जाएंगे. पीएम मोदी ने 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन किया था. 18 सितंबर से केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. 19 सितंबर से सत्र नई संसद में चलेगा. हिंदी को लेकर फिर आमने सामने आए केंद्र और DMK
हिंदी में शेड्यूल जारी करने पर त्रिची शिवा की नाराजगी उनकी पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन की राय का समर्थन मानी जा रही है. उदयनिधि ने गुरुवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया था. उदयनिधि ने कहा था कि हिंदी भाषा पूरे देश को नहीं जोड़ती.
अमित शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा था, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की भाषाओं की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने का नाम 'हिंदी' है. स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर आजतक देश को एकसूत्र में बांधने में हिंदी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. आइए, 'हिंदी दिवस' के अवसर पर राजभाषा हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को सशक्त करने का संकल्प लें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.