नई Volkswagen Tiguan लॉन्च, Jeep और Hyundai की बड़ी SUV से टक्कर, जानें कीमत
AajTak
Volkswagen ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Tiguan फेसलिफ्ट वर्जन मंगलवार को लॉन्च कर दी. कंपनी इस एसयूवी का औरंगाबाद प्लांट में प्रोडक्शन भी शुरू कर चुकी है और अब इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है.
Volkswagen ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Tiguan फेसलिफ्ट वर्जन मंगलवार को लॉन्च कर दी. कंपनी इस एसयूवी का औरंगाबाद प्लांट में प्रोडक्शन भी शुरू कर चुकी है और अब इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स...
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.