नई OnePlus 9 सीरीज के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल आज, जानें कीमत-फीचर्स-ऑफर्स
AajTak
OnePlus 9R को भारत में आज यानी 15 अप्रैल से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस नए वनप्लस फोन को पहले भी सेल में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, तब ये सेल केवल ऐमेजॉन प्राइम और रेड केबल क्लब मेंबर्स तक ही सीमित थी.
OnePlus 9R को भारत में आज यानी 15 अप्रैल से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस नए वनप्लस फोन को पहले भी सेल में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, तब ये सेल केवल ऐमेजॉन प्राइम और रेड केबल क्लब मेंबर्स तक ही सीमित थी. इस लेटेस्ट में सेल रेगुलर ग्राहक भी अब खरीद पाएंगे. इसे पिछले महीने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. 9R वनप्लस 9 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. OnePlus 9R के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 39,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है. इसे कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आज इस नए फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन, वनप्लस की वेबसाइट, वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर आउलेट्स के जरिए की जाएगी. सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट का फायदा ग्राहक ऐमेजॉन, वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर ले पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को मेजर क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे.Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.