
नई नवेली दुल्हन Sugandha Mishra पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
Zee News
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फेम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) की शादी को अभी महज 9 दिन ही बीते हैं, अब खबर आई है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फेम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोंसले (Sanket Bhosale) ने हाल ही में शादी की है. यह न्यूली मैरिड कपल शादी के 9 दिन बाद ही एक कानूनी उलझन में फंस गया है. खबर है कि सुगंधा मिश्रा के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है. उनके साथ ही उस होटल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया गया है जहां उनकी शादी हुई थी. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर इस समय पूरे देश में हाहाकार मचाए है. इसी कोरोना काल में हुई यह शादी अब कानूनी पचड़े में फंस गई है. गुरुवार को सुगंधा के खिलाफ फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत FIR की गई है.More Related News