
धूम मचा रहा है Ritesh Pandey का सॉन्ग 'कवना चक्कर में फंसनी', देखिए ये मजेदार VIDEO
Zee News
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी (Neelam Giri) का नया गाना 'कवना चक्कर में फंसनी' (Kawna Chakkar Me Fasani) वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. आए दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी (Neelam Giri) के चक्कर में फंस गए हैं, फिर गा रहे हैं, 'कवना चक्कर में फंसनी' (Kawna Chakkar Me Fasani). दरअसल, यह पूरी कहानी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया गाना 'कवना चक्कर में फंसनी' का है, जो कि रिलीज होते ही वायरल हो गया है.More Related News