
धर्म की वजह से गुरु ने वहीदा रहमान को डांस सीखाने से कर दिया था मना, बनवानी पड़ी थी कुंडली
AajTak
हाल ही में वहीदा ने डांस दीवाने 3 शो में आशा पारीख, हेलन, रंजीत और प्रेम चोपड़ा के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भरतनाट्यम सीखने का एक किस्सा सुनाया जब उन्हें अपनी कुंडली बनवानी पड़ी थी.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं वहीदा रहमान का चार्म आज भी बरकरार है. भले ही अब वे लाइमलाइट से दूर हैं पर जब कभी वे नजर आती हैं तो लोगों की नजर उनसे हटती नहीं है. हाल ही में वहीदा ने डांस दीवाने 3 शो में आशा पारीख, हेलन, रंजीत और प्रेम चोपड़ा के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भरतनाट्यम सीखने का एक किस्सा सुनाया, जब उन्हें डांस सीखने के लिए अपनी कुंडली बनवानी पड़ी थी. वहीदा ने बताया- 'जब मैं चेन्नई में थी उस वक्त मैं भरतनाट्यम सीखना चाह रही थी, तो जिस गुरु को मैंने ढूंढा वे बहुत मशहूर थे. मैंने अपने दोस्त से कहा कि मुझे इन्हीं से सीखना है. लेकिन गुरू जी ने कहा कि- मैं इसे नहीं सीख सकता क्योंकि ये मुसलमान है और वो अपने भाव जैसे पदम, वर्णन ये सब नहीं कर पाएगी. जब मैंने बहुत जिद की तो गुरू जी ने मेरी कुंडली मंगवाई जो कि मेरे पास नहीं थी क्योंकि हमारे में ये नहीं बनता. इसके बाद उन्होंने मेरी जन्म तारीख मांगी और खुद ही कुंडली बनाई. कुंडली देखकर गुरू जी को आश्चर्य हुआ और कहा कि- कुंडली के अनुसार वहीदा मेरी आखिरी और सबसे अच्छी शिष्या होगी'.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.