
धड़ल्ले से बिक रही हैं ये सस्ती फैमिली सेडान कारें! शुरुआती कीमत 6.20 लाख... 31Km का माइलेज और जबदरस्त बूट-स्पेस
AajTak
Maruti Dzire बीते फरवरी की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार रही है. वहीं Hyundai Aura दूसरे और Tata Tigor तीसरे पायदान पर रही है. ये तीनों सेडान कारें पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं.
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट और किफायती सेडान कारों की डिमांड खूब देखने को मिल रही है. फैमिली सेडान कारों के तौर पर बीते फरवरी महीने में कुछ कारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कम कीमत... बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इन कारों को ज्यादातर लोग तरजीह दे रहे हैं. ये कारें न केवल किफायती हैं बल्कि इनमें बेहतर बूट स्पेस भी मिलता है, जो कि आपको ड्राइव पर जाते समय आपको बेहतर लगेज स्पेस देती हैं. आज हम आपको देश की ऐसी ही तीन सेडान कारों के बारे में बताएंगे जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है और इसकी शुरुआती कीमत महज 6.20 लाख रुपये है-
1)- Maruti Dzire:
बिक्री रिपोर्ट: मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है. कंपनी ने बीते फरवरी महीने में इस सेडान कार की कुल 16,798 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 17,438 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 4 प्रतिशत कम है. बावजूद इसके ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान कार बनी है. कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने वाली है.
कुल चार ट्रिम में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसकी कीमत 6.44 लाख से 9.31 लाख रुपये तक जाती है. ये कार कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ऑक्सफोर्ड ब्लू, मैग्मा ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, फीनिक्स रेड, प्रीमियम सिल्वर और शेरवुड ब्राउन कलर शामिल है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 77PS की पावर और 98.5Nm का आउटपुट देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इस कार में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक LED हेडलाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
2)- Hyundai Aura:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!