
'धड़कन' के सॉन्ग पर Suniel Shetty संग Shilpa Shetty का डांस, इमोशनल हुए स्टार
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों 'धड़कन' के गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में शुमार 'धड़कन' के गाने आज भी लोगों को जुबानी याद हैं. इस फिल्म् में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आ आए थे. अब फिल्म रिलीज होने के 21 साल बाद सुनील और शिल्पा ने इसके गाने को रिक्रिएट किया है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फिल्म 'धड़कन' में शिल्पा और सुनील की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में दोनों का जो वीडियो सामने आया है, वह लोगों के दिलों को छू रहा है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) 'सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)' के स्टेज पर बड़े ही खूबसूरती से फिल्म के गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. देखिए ये VIDEO...More Related News