
'द केरल स्टोरी' ने 9 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी, सलमान की फिल्म को पछाड़ा, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
AajTak
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहला बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. इस पूरे हफ्ते जमकर कमाने वाली इस फिल्म ने, शनिवार को तो तूफान ही खड़ा कर दिया. इस फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई, शनिवार को हुई है. इसके साथ ही 'द केरल स्टोरी' ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है.
'द केरल स्टोरी' लगातार विवादों और चर्चाओं में तो बनी ही हुई है, लेकिन थिएटर्स में फिल्म का धमाल लगातार जारी है. पहले दिन से ही अपनी कमाई से सरप्राइज कर रही 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का करिश्मा कर रही है, जैसा 'द कश्मीर फाइल्स' ने किया था. पहले 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी अदा शर्मा की फिल्म ने हफ्ते के बीच जिस तरह सॉलिड कमाई की, उससे तय था कि दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए जबरदस्त कलेक्शन लेकर आने वाला है.
उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 'द केरल स्टोरी' ने दूसरे शुक्रवार को, पहले शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की. शनिवार को फिल्म के शोज में जबरदस्त भीड़ जुटी और इसका फायदा फिल्म की कमाई को भरपूर हुआ है. शनिवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े आने लगे हैं और शुरुआती अनुमान कह रहे हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने अपने बॉक्स ऑफिस सफर का सबसे कमाऊ दिन दर्ज किया है.
शनिवार की कमाई शुक्रवार को 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'द केरल स्टोरी' के लिए शनिवार एक बार फिर से जबरदस्त जंप लेकर आया है. अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन 19 से 20 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. 'द केरल स्टोरी' के लिए अभी तक सबसे बड़ा दिन पिछले रविवार था, जब इसका कलेक्शन 16.4 करोड़ रुपये रहा था. दूसरे शनिवार को अपना सबसे कमाऊ दिन बनाना इस बात का सबूत है कि 'द केरल स्टोरी' अभी और जबरस्त कमाई करने वाली है.
शनिवार के आंकड़ों को जोड़ने के बाद फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 113 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. अगर फाइनल आंकड़े, अनुमान से कम भी रहते हैं तब भी 'द केरल स्टोरी' कम से कम 110 करोड़ रुपये तो कमा ही चुकी है. इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 9 दिन में बड़े आराम से बॉक्स ऑफिस पर पहली सेंचुरी लगा ली है.
दूसरे शनिवार का शानदार रिकॉर्ड
लॉकडाउन के बाद से, दूसरे शनिवार सॉलिड कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर 'द कश्मीर फाइल्स' है. अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने दूसरे शनिवार को ऑलमोस्ट 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' आती है जिसका दूसरे शनिवार का कलेक्शन 23 करोड़ रुपये से ज्यादा था. अब तीसरे नंबर पर 'द केरल स्टोरी' है. 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' सिर्फ लॉकडाउन के बाद से ही नहीं, बल्कि कई सालों में दो ऐसी फिल्में हैं जिनका दूसरा शनिवार, पहले शनिवार से बेहतर कमाई लेकर आया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.